9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिन मौसम बरसात से रबी को नुकसान

खरीफ फसल की पैदावार अच्छी नहीं होने से किसान पहले से ही परेशान थे. ऐसे में रबी की फसल से किसानों को कुछ उम्मीद जगी थी. परंतु बिन मौसम बरसात और ओलावृष्टि ने रबी फसलों को पूरी तरह से बरबाद कर दिया. इससे किसान काफी परेशान हैं. आरा : मार्च महीने में अप्रैल जैसी गरमी […]

खरीफ फसल की पैदावार अच्छी नहीं होने से किसान पहले से ही परेशान थे. ऐसे में रबी की फसल से किसानों को कुछ उम्मीद जगी थी. परंतु बिन मौसम बरसात और ओलावृष्टि ने रबी फसलों को पूरी तरह से बरबाद कर दिया. इससे किसान काफी परेशान हैं.
आरा : मार्च महीने में अप्रैल जैसी गरमी का अहसास होने लगा था, परंतु मौसम के अचानक बदले मिजाज ने लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास करा दिया. बिन मौसम हुई बारिश व ओलावृष्टि से रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, दलहनी फसलों पर लाही का प्रकोप बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है.
कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गयीं, तो कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई. वहीं कच्ची सड़कें व गांव की गलियां कीचड़मय हो गयी है. मौसम विभाग की माने, तो आनेवाले चौबिस घंटे तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा. मौसम विज्ञानी डॉ पीके द्विवेदी ने बताया कि शुक्र है कि बहुत कम समय तक ओलावृष्टि व बारिश हुई. अगर देर तक ओलावृष्टि व बारिश होती, तो गेहूं, मसूर, चना, सरसों व आलू की फसल पूरी तरह से बरबाद हो जाती.
फसलों पर क्या होगा असर
ओलावृष्टि व बारिश का चना, मसूर, सरसों तथा गेहूं की फसलों पर आंशिक असर पड़ा है. वहीं, आम के मंजरों को ज्यादा क्षति पहुंची है. लीची की फसल कुप्रभावित होगी. आलू की फसल पर भी प्रतिकुल असर पड़ने की संभावना है. इससे इनके उत्पादन क्षमता में कमी आ सकती है. आकाश में बादल छाये रहने से तेलहनी फसलों पर लाही का प्रकोप बढ़ सकता है.
क्या कहते हैं किसान
अगिआंव प्रखंड अंतर्गत धोबहा गांव के किसान विनोद मिश्रा ने बताया कि पहले से ही खरीफ फसल का उत्पादन कम हुआ था. रबी की फसलें कुछ अच्छी थीं, लेकिन एका एक हुई ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को क्षति पहुंची है.
वहीं पवना निवासी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रबी फसल बरबाद होने से किसानों की कमर टूट गयी है. कोइलवर प्रखंड अंतर्गत कायमनगर पंचायत के आत्मा द्वारा रजिस्टर्ड संस्था डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कृषक हित समूह के निदेशक महावीर सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि और बारिश बहुत कम समय तक हुई. इसलिए रबी फसलों पर आंशिक असर पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें