भोजपुर :बिहारके भोजपुर जिले में बालू उठाव पर रोक लगाने के विरोध में आज इस व्यवसाय से जुड़े लाेगों ने यहां जमकर प्रदर्शन किया. बालू मजदूर, ट्रक मालिक और बालू व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों ने मंगलवार को हावड़ा-नयी दिल्ली रेलमार्ग एवं सड़क यातायात को जाम कर दिया. इस दौरान आरा-पटना मार्ग भी जाम रहा. जिससे लोगों को परेशानी हुई.
बालू संयुक्त मोर्चा संघ ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर यह आंदोलन किया है. संघ ने सड़क और रेलवे ट्रैक को जाम करते हुएआज जमकर हंगामा किया. रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों लोग पहुंच गये. कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस अप में और डाउन में महानंदा एक्सप्रेस को रोक कर नारेबाजी की गयी.
सोन नदी पर बने कोईलवर पुल के पास प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम किया और रेलवे ट्रैक को भी एक घंटे तक जाम रखा. बाद में आरपीएफ, बिहटा पुलिस और कोईलवर पुलिस के संयुक्त प्रयास से रेल ट्रैक व सड़क पर उतरे लोगों को समझाकर ट्रेनों का परिचालन एवं सड़क यातायात को सामान्य कराया गया.
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक बालू खनन पर रोक से जहां मकानों का निर्माण कार्य रुका है. वहीं विकास की कई योजनायें भी अधूरी पड़ी हैं. बालू व्यवसायियों का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो आगे अनिश्चितकाल के लिए जाम होगा.