बरौनी में आग लगा कर महिला ने की आत्महत्या
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप बरौनी : तेघड़़ा थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव में मंगलवार को घरेलू कलह से तंग आकर लगभग 22 वर्षीया विवाहिता ने शरीर में आग लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. तेघड़ा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने […]
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरौनी : तेघड़़ा थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव में मंगलवार को घरेलू कलह से तंग आकर लगभग 22 वर्षीया विवाहिता ने शरीर में आग लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. तेघड़ा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बदलपुरा गांव में शरीर में आग लगने से कारण एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतका की पहचान तेघड़ा बदलपुरा गांव निवासी रामबाबू दास की पत्नी सीता देवी के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. तेघड़ा थाने में मृतका के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक चल रही थी.