मानसिक आरोग्यशाला में महिला मरीज की मौत

कोइलवर : अमानसिक आरोग्यशाला में सोमवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने से 36 वर्षीया एक अज्ञात महिला मरीज की मौत हो गयी़ सूत्रों की मानें तो इलाज के अभाव में उक्त महिला मरीज का तबीयत बिगड़ गयी थी़ मानसिक आरोग्यशाला के अधीक्षक के पी शर्मा ने बताया कि तीन माह पूर्व ही रूपा नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 4:27 AM

कोइलवर : अमानसिक आरोग्यशाला में सोमवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने से 36 वर्षीया एक अज्ञात महिला मरीज की मौत हो गयी़ सूत्रों की मानें तो इलाज के अभाव में उक्त महिला मरीज का तबीयत बिगड़ गयी थी़ मानसिक आरोग्यशाला के अधीक्षक के पी शर्मा ने बताया कि तीन माह पूर्व ही रूपा नाम की मानसिक रोगी को पूर्णिया पुलिस द्वारा आरोग्यशाला में भरती करायी गयी था़

अज्ञात मानसिक रोगी होने के कारण प्रंबधन द्वारा अंतिम संस्कार कराया गया़ सूत्रों की माने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण विगत 14 फरवरी को भी अनामिका नाम की एक महिला रोगी की मौत हुई थी़ इससे पहले पिछले वर्ष भी बीरमपुर के पुरुष मरीज ने दम तोड़ा था, जिसे लेकर परिजनों ने काफी हो हल्ला मचाया था़ स्थानीय लोगो की माने तो बिहार का एकलौता मानसिक अस्पताल होने के बाद भी मरीजों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, नहीं मिलती है़ं प्रबंधन की कमी के कारण मरीज कभी खिड़की, दरवाजा तोड़ भाग जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version