25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइ प्रोफाइल कदाचार मामले में समिति ने मांगी रिपोर्ट

नावानगर के मणियां से शिक्षक गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी आरा/डुमरांव : मैट्रिक परीक्षा के विज्ञान पेपर में हाइ प्रोफाइल कदाचार को अंजाम देने के मामले में पुलिस की गठित टीम ने नावानगर के मणियां गांव से एक कोचिंग संचालक केशव कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो अन्य शिक्षकों की तलाश जारी है. […]

नावानगर के मणियां से शिक्षक गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी

आरा/डुमरांव : मैट्रिक परीक्षा के विज्ञान पेपर में हाइ प्रोफाइल कदाचार को अंजाम देने के मामले में पुलिस की गठित टीम ने नावानगर के मणियां गांव से एक कोचिंग संचालक केशव कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो अन्य शिक्षकों की तलाश जारी है. हिरासत में लिये गये शिक्षक दो अन्य लोगों के साथ आरा पूर्वी गुमटी के समीप कोचिंग चलाते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार शिक्षक के मोबाइल द्वारा ही आरोपित युवकों के मोबाइल पर विज्ञान का प्रश्नपत्र आया था, जिसे युवक हल कर बिक्री कर रहा था. बताया जाता है कि इन शिक्षकों का कई कैंडिडेट इंटर कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं.
इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव हरिहरनाथ झा ने बक्सर के आलाधिकरियों से रिपोर्ट मांगी है. हालांकि मंगलवार को परीक्षा में शामिल छात्राओं से जानकारी मिलते ही राज हाइस्कूल केंद्र के दंडाधिकारी मो जावेद व एसआइ नितु प्रिया की सक्रियता से पुलिस टीम ने खेल मैदान में खड़े वाहन में छापेमारी कर नियाजीपुर के दादा बाबा डेरा निवासी सचिन कुमार, ठाकुर दयाल सिंह डेरा निवासी सुरेंद्र कुमार व मुकेश और धरौली के अशोक यादव, चंदन कुमार, रामकुमार, रतन कुमार एवं सोनी कुमार को लैपटॉप व एक दर्जन मोबाइलों के साथ पकड़ा था.
युवकों से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सफलता के बाद पुलिस अन्य दो शिक्षकों की खोज में जुटी है. बुधवार को इस कांड का खुलासा होने के बाद सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की गहन जांच की गयी. उड़न दस्ता की टीम व प्रशासनिक अधिकारी दोनों पालियों की परीक्षाओं का जायजा लेते रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें