संवाददाता, आरा
अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी न होने से नाराज मुहल्लेवासियों ने सोमवार को नाला मोड़ के समीप आग जला कर सड़क जाम कर विरोध जताया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया. मिली जानकारी के अनुसार गत 14 दिसंबर से अपहृत युवक गौतम कुमार उर्फ मिथुन कुमार की सकुशल बरामदगी न होने से नराज मुहल्लेवासियों ने ऑल बिहार प्रोग्रेसिव एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार बंटी के नेतृत्व में नाला मोड़ के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. लगभग चार घंटे सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. इस दौरान मुहल्लेवासी अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे थे. वहीं दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी युवक की बरामदगी नही ं हो पायी है.