विस्फोटक व लेपटॉप बरामद, नक्सली को गोली लगने की आशंका
विरोध में तोड़फोड़, आगजनी आगजनी कर हंगामा करते छात्र व सड़क पर फैली ईंट (इनसेट). आरा : चर्च परिसर में पढ़ रहे छात्रों की गुरुवार को एमएमपी के जवानों ने जम कर पिटाई कर दी, जिसके बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र सड़क पर उतर आये और […]
विरोध में तोड़फोड़, आगजनी
आगजनी कर हंगामा करते छात्र व सड़क पर फैली ईंट (इनसेट).
आरा : चर्च परिसर में पढ़ रहे छात्रों की गुरुवार को एमएमपी के जवानों ने जम कर पिटाई कर दी, जिसके बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र सड़क पर उतर आये और सांस्कृतिक भवन के समीप आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया़
पुलिस द्वारा की गयी पिटाई के खिलाफ छात्रों के समर्थन में कई छात्र नेता भी उतर आये़ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे़ सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अभियान एएसपी मो शाजिद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला श्रमअधीक्षक दीवाकर दूबे, नवादा थानाध्यक्ष बीके राय, दारोगा संजय शंकर ने छात्रों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया़ लेकिन, छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे़ एमएमपी के जवानों द्वारा की गयी छात्रों की पिटाई से दर्जन भर छात्र जख्मी हो गये़
जवानों ने छात्रों को दौड़ा कर पीटा़, जिसमें कई छात्रों के सिर और कान भी फट गये़ इस घटना के बाद छात्र के सहयोग से घायल छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़
पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज
छात्रों पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया, तो छात्र और आगबबूला हो उठे. छात्रों ने सरकारी संपत्तियों को निशाना बनाया. यातायात के लिए लगाये गये डिवाइडर और पुलिस केबिन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. छात्रों का हुजूम कई जगहों पर तोड़फोड़ की. वहीं स्थिति बिगड़ते देख कई जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती भी कर दी गयी है.