घूस लेते सदर अस्पताल के उपाधीक्षक गिरफ्तार

आरा : निगरानी की टीम ने शुक्रवार की देर शाम 60 हजार रुपये घूस लेते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक जेके सिन्हा को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ ही टीम ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया. 2011-12 में आउटसोर्सिंग से सदर अस्पताल में काम कराया गया था, जिसके लगभग 25 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 6:50 AM

आरा : निगरानी की टीम ने शुक्रवार की देर शाम 60 हजार रुपये घूस लेते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक जेके सिन्हा को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ ही टीम ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया. 2011-12 में आउटसोर्सिंग से सदर अस्पताल में काम कराया गया था, जिसके लगभग 25 लाख रुपये बकाया थे. इसको लेकर सबिता देवी ने मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत की थी. इसके बाद मानवाधिकार आयोग ने जल्द रुपये देने का निर्देश दिया था. लेकिन, प्रथम किस्त की राशि 3.53 लाख रुपये देने के एवज में 60 हजार रुपये की मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत सबिता देवी ने निगरानी से की.

ले रहे थे ~ 60 हजार, एक अन्य भी पकड़ाया

घूस लेते कार्यपालक अभियंता पकड़ाया : पटना. बिहार पुलिस भवन निर्माण निमग के कार्यपालक अभियंता नंदकेश्वर सिंह को निगरानी ने 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया. सहरसा के नया बााजार के मद्युप कुणाल ने शिकायत की थी कि समस्तीपुर के चकमेषी थाना भवन निर्माण के बिल भुगतान के लिए 25 हजार घूस मांग रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version