चरपोखरी में युवक की गला रेत कर हत्या
आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को मालिकपुर के बधार में फेंक दिया, जहां से चरपोखरी पुलिस ने शव को बरामद किया. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. आसपास […]
आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को मालिकपुर के बधार में फेंक दिया, जहां से चरपोखरी पुलिस ने शव को बरामद किया. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. आसपास के लोगों की भीड इक्ट्ठा हो गयी. पुलिस ने युवक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. पुलिस मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच में जुट गयी है.
शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर गुप्ता ने बताया कि युवक की हत्या धारदार हथियार से रेत कर की गयी है.
प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने उसकी कही और हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उदेश्य से शव को लाकर यहां फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस शव की पहचान को लेकर आसपास के थानों में इसकी सूचना तथा फोटो भिजवा दिया गया है. वहीं आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है, ताकि युवक की पहचान जल्द-से- जल्द हो सके.