आरा : शेश्वर ओझा हत्याकांड के खिलाफ न्याय दिलाओ संघर्ष समिति के द्वारा रविवार को एक बैठक की गयी. अध्यक्षता चिंतामणि उपाध्याय ने की. बैठक को संबोधित करते हुए केडी ओझा ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं करती है और हत्याकांड की जांच सीबीआइ से नहीं कराती है, तो पूरे शाहाबाद में पांच अप्रैल से चक्का जाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हत्या के 50 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
इससे यह प्रतीत हो रहा है कि विशेश्वर ओझा की हत्या एक राजनीतिक हत्या है. इस मौके पर दुर्गाचरण मिश्र, रविशंकर दूबे, तेज नारायण ओझा, चंदन पांडेय, अंकित पांडेय, मृत्युंजय तिवारी, डीएन तिवारी, अंजनी तिवारी, मंटू दूबे, विजय दूबे, विश्वामित्र पांडेय, मणि पांडेय, रंजीत चंद्रवंशी, दिनेश तिवारी, प्रमोद ओझा, संजीव मिश्रा, संजीत मिश्रा, संजय सिंह, कमलकिशोर पाठक, विकास पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.