कुनौली : सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने पर सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कुनौली, कमलपुर व डगमारा के सर्राफा व्यवसायी अपनी- अपनी दुकानें बीते एक पखबाड़ा से बंद कर विरोध प्रकट कर रहे हैं. व्यवसायी संघ के सदस्य दिलीप कुमार सोनी ने कहा कि सरकार के विरोध में व्यवसायियों द्वारा हड़ताल निरंतर जारी है.
बताया कि सरकार द्वारा जब तक व्यवसायी के मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा. तब तक सभी हड़ताल जारी रखेंगे. साथ ही कई ग्राहकों ने बताया कि इस हड़ताल के कारण ग्राहकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बताया कि शुभ लग्न रहने के कारण लोगों में मायूसी देखी जा रही है. इस मौके पर रघु नन्दन, राजाराम, पिंटू कुमार, श्याम, ध्रुव, बालकुमार ,अशोक कुमार, और राजदेव सोनार सहित अन्य उपस्थित थे.