ग्रामीण चिकित्सकों ने मनाया होली मिलन
बड़हरा : राजापुर बाजार स्थित डॉ भरत सिंह के क्लिनिक पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें में ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नागेंद्र सिंह ने की. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए डॉ भरत सिंह ने कहा कि इस प्रकार के समारोह के आयोजन से प्रेम व भाईचारे […]
बड़हरा : राजापुर बाजार स्थित डॉ भरत सिंह के क्लिनिक पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें में ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नागेंद्र सिंह ने की. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए डॉ भरत सिंह ने कहा कि इस प्रकार के समारोह के आयोजन से प्रेम व भाईचारे का रिश्ता मजबूत होता है.
उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. इसमें आपसी कटुता िमटाकर प्रेम व सद्भाव के साथ मनाना चाहिए. उपस्थित चिकित्सकों ने कहा कि वे सभी जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में डॉ कामेंद्र कुमार सिंह, डॉ मोहन प्रसाद, डॉ कृष्ण मोहन सिंह, डॉ भरत भूषण सिंह, डॉ मुकेश कुमार, राहुल कुमार, डॉ जगलाल सिंह, राम विनोद राय, मृत्युंजय पांडेय आदि उपस्थित थे.
होली मिलन समारोह में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़