अगलगी में एक लाख की संपति जली
जगदीश : प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव स्थित एक घर में आग लगने से एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ जानकारी के अनुसार बच्चों द्वारा चना का होरहा बनाने के दौरान निकली चिंगारी ने भरत यादव के घर में आग पकड़ लिया़ तेज हवा के चलते देखते ही देखते आग […]
जगदीश : प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव स्थित एक घर में आग लगने से एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी़
जानकारी के अनुसार बच्चों द्वारा चना का होरहा बनाने के दौरान निकली चिंगारी ने भरत यादव के घर में आग पकड़ लिया़
तेज हवा के चलते देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया.
जब तक स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते, तब तक घर सहित अगले माह लड़की की शादी के लिए इकट्ठा कर रखी गयी सामग्री भी जल कर राख हो गयी. एसडीओ बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार को सहायता के तौर पर अनाज मुहैया कराया गया़ अन्य सहायता राशि भी शीघ्र मुहैया करा दिया जायेगा़