नाच देखने जाने के दौरान पिकअप पलटने से घायल हुए थे छात्र
Advertisement
घायल आठ छात्रों में से दो और ने दम तोड़ा
नाच देखने जाने के दौरान पिकअप पलटने से घायल हुए थे छात्र एक की हुई थी मौके पर मौत, पटना में इलाज के दौरान दो की हुई मौत बिहिया : तीयर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ के समीप रविवार की देर रात पिकअप वाहन पलटने से घायल हुए आठ छात्रों में से दो और छात्रों […]
एक की हुई थी मौके पर मौत, पटना में इलाज के दौरान दो की हुई मौत
बिहिया : तीयर थाना क्षेत्र के जादोपुर मोड़ के समीप रविवार की देर रात पिकअप वाहन पलटने से घायल हुए आठ छात्रों में से दो और छात्रों ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया़ पटना के आरएस अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी़ मंगलवार की सुबह दो और छात्रों की मौत के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है़ मृतकों में बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव निवासी लालबिहारी साह का पुत्र अशोक साह व उसी गांव के रामनाथ यादव का पुत्र रमेश यादव का नाम शामिल है़ रविवार की देर रात हुई घटना में चकरही गांव के ही विजय यादव के पुत्र प्रेमचंद यादव की मौत मौके पर ही हो गयी थी़
प्रेमचंद के शव का दाह-संस्कार करने के बाद ग्रामीण अभी गांव पहुंचे ही थे कि गांव के दो और छात्रों की मौत की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया़ मृतकों के घर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी़ दोनों छात्रों के शव का पोस्टमार्टम पटना में ही कराया गया़ देर शाम तक ग्रामीण शव आने का इंतजार कर रहे थे़
आंसूओं में डूबा चकरही गांव, मातम का माहौल कायम : खुशियों का त्योहार होली के ऐन मौके पर चकरही गांव के तीन छात्रों की मौत की घटना ने सभी को रूला दिया़ पूरा चकरही गांव और इसके आसपास का इलाका आंसूओं में डूबा है़ गांव के किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले़ सड़क हादसे ने देखते ही देखते तीन परिवारों की खुशियां छीन ली है,
जिससे होली का त्योहार पूरे गांव के लिए मातम में तब्दील हो गया है़ तीनों पीडि़त परिवारों के घर महिलाओं की चित्कार व करुण-क्रंदन से पूरा माहौल मातम में तब्दील है़ मृतक अशोक की मां विमला देवी की हालत नाजुक बनी हुई है़ घटना में मृतक रमेश यादव के एक भाई दिनेश यादव का भी पैर टूट गया है, जिसका शाहपुर में इलाज चल रहा है़ घटना में घायल अन्य छात्रों का भी विभिन्न निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है़
नाच देखने जाने के दौरान हुई घटना: बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव के लगभग आठ किशोर छात्र रविवार को पिकअप पर सवार होकर तीयर थाना क्षेत्र के करखियां गांव में नाच देखने जा रहे थे़ इसी दौरान जादोपुर गांव के समीप पिकअप के पलट जाने से एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा दो गंभीर रूप से जख्मी छात्रों को पटना रेफर किया गया था़ अन्य घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement