सवारी जीप पलटी आधा दर्जन जख्मी

पीरो थाना क्षेत्र के गटरिया पुल के समीप हुई घटना पीरो : आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के गटरिया पुल के समीप मंगलवार को एक सवारी जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी़ इस घटना में सवारी गाड़ी पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये़ जानकारी के अनुसार उक्त सवारी गाड़ी आरा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 2:05 PM

पीरो थाना क्षेत्र के गटरिया पुल के समीप हुई घटना

पीरो : आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र के गटरिया पुल के समीप मंगलवार को एक सवारी जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी़ इस घटना में सवारी गाड़ी पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये़ जानकारी के अनुसार उक्त सवारी गाड़ी आरा से पीरो की ओर आ रही थी़ गटरिया पुल के समीप पहुंचते ही सवारी जीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी.
जीप में सवार लहठान निवासी विकास कुमार, धनगांवा निवासी रामनरेश मेहता, सोनबरसा निवासी जयप्रकाश, हरैयाडीह निवासी नंदजी कुमार, सनेया निवासी जनार्दन सिंह समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये़ घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने विकास कुमार और जनार्दन सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आरा रेफर कर दिया़ अन्य घायलों का इलाज पीरो अस्पताल में कराया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version