अगलगी में दो महिलाएं व दो लोग झुलसे, दो मवेिशयों की मौत
बड़हरा : छितनी के बाग नामक गांव में आग लगने से तेरह घर जल कर राख हो गये. घटना विगत रात्रि की है. बता दें कि शुक्रवार की मध्य रात को छितनी के बाग गांव में आग लग गयी,जिससे गांव में अफरा तफरी मच गयी. ग्रामीण जब तक सावधान होते तब तेरह घर जल कर राख हो चुके थे. जबकि इस घटना मे दो मवेशी भी जल गये. वहीं दो लोग भी घायल हो गये. घायल चिंता देवी का इलाज सदर अस्पताल आरा में किया जा रहा है.
जबकि उनके पति प्रयोजन बीन का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ, बीडीओ, सीओ, स्थानीय विधायक घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा के रूप में 6 हजार 800 रुपया प्रति परिवार सहायता राशि दी गयी.अगलगी की घटना में दशई बीन, भुअर बीन, जवाहिर बीन, खेदु बीन, अनिल बीन, उपेंद्र बीन, अनंत बीन, प्रयोजन बीन, सुरेंद्र बीन, नन्हकु बीन, राजदेव बीन, शिव जी बीन,
जीउत बीन के घर जल कर राख हो गये.पीड़ितों के बीच बंटी सहायता राशि:स्थानीय विधायक सरोज यादव, सदर एसडीओ, बीडीओ, सीओ व स्थानीय थानाध्यक्ष की मौजूदगी में पीड़ित परिवारों के बीच,प्लास्टिक, तिरपाल तथा 6 हजार 800 रुपये प्रति व्यक्ति पीड़ित परिवारों के बीच वितरित किया गया. जबकि पीड़ितों के बीच अनाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया.