इलाके में कौतूहल का विषय बना घड़ियाल का मिलना

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मोहल्ले में घड़ियाल की बरामदगी इलाके में कौतूहल का विषय बना रहा. यहीं नहीं, लोगों ने उसका फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते-ही-देखते ही लोगों की भीड़ बहिरो मोहल्ले के दुदुल पासवान के घर उमड़ पड़ी. इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, तो वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 6:05 AM

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मोहल्ले में घड़ियाल की बरामदगी इलाके में कौतूहल का विषय बना रहा. यहीं नहीं, लोगों ने उसका फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते-ही-देखते ही लोगों की भीड़ बहिरो मोहल्ले के दुदुल पासवान के घर उमड़ पड़ी. इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, तो वन विभाग को खबर कर दी गयी.

पहले भी इस इलाके में हुई है मगरमच्छ व घड़ियाल की बरामदगी : यह कोई बहिरो में घड़ियाल की बरामदगी पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी कई बार इस इलाके में इस तरह जीव के मिलते रहे हैं. इसके साथ ही चर्चाएं भी कई तरह की जोरों पर हैं. कुछ लोगों की मानें, तो तस्करी से भी जुड़े होने का मामला हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को इतला कर दी है.

Next Article

Exit mobile version