उधार में सिगरेट नहीं देने पर महिला दुकानदार की पिटाई

आरा : उधार में सिगरेट नहीं देना महिला दुकानदार को महंगा पड़ गया. सिगरेट नहीं देना दबंगों को इस कदर नागवार गुजरा कि महिला के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की. बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पिता तारकेश्वर प्रसाद को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. महिला के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 6:09 AM

आरा : उधार में सिगरेट नहीं देना महिला दुकानदार को महंगा पड़ गया. सिगरेट नहीं देना दबंगों को इस कदर नागवार गुजरा कि महिला के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की. बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पिता तारकेश्वर प्रसाद को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. महिला के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के नामजद लोग तारकेश्वर साह की किराना दुकान पहुंचे, जहां दुकान चला रही रीना से उधार में सिगरेट की मांग की. दुकानदार ने उधार में सिगरेट देने से मना कर दिया, तो नामजद आग बबुला हो उठे और महिला दुकानदार के साथ मारपीट की.

इस घटना के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.