शाहपुर में दमकल नहीं, कैसे बुझेगी आग
शाहपुर : प्रखंड क्षेत्र में गरमी का मौसम आते ही अगलगी की घटनाएं अक्सर होती रहती है. प्रचंड गरमी अभी शुरू भी नहीं हुई कि अगलगी की छोटी-बड़ी घटनाएं सामने आने लगी है़ गत् रविवार की मध्य रात्रि को ही सारंगपुर गांव के दलित बस्ती में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते पल […]
शाहपुर : प्रखंड क्षेत्र में गरमी का मौसम आते ही अगलगी की घटनाएं अक्सर होती रहती है. प्रचंड गरमी अभी शुरू भी नहीं हुई कि अगलगी की छोटी-बड़ी घटनाएं सामने आने लगी है़ गत् रविवार की मध्य रात्रि को ही सारंगपुर गांव के दलित बस्ती में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते पल भर में 46 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये और पांच मवेशी झुलसकर मर गये तथा दो लोग जख्मी गये़
इस अगलगी की घटना में दमकल उस समय पहुंचा जब तक सब कुछ जल कर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था़ प्रखंड स्तर पर दमकल नहीं रहने से लोग आंखों के सामने अपना घर ही नहीं, बल्कि इसमें अपने अरमान, अपने सपने भी धू-धू कर जलता देखने को विवश हैं. ऐसे लोगों के मुंह से बोल नहीं फूटते, आंखें सुख जाती हैं और अपना भविष्य अंधकारमय नजर आने लगता है और तब शुरू होता है नेताओं व अधिकारियों के आश्वासनों का दौर, जो आश्वासन तक ही सिमट कर रह जाता है.
प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवारों के बीच अग्नि सहायता मद की निर्धारित राशि देकर अपने कर्तव्यों का इतिश्री कर लिया जाता है़ परंतु इसकी रोकथाम एवं पुनर्वास के बारे में सोचा भी नहीं जाता, मिलता है तो बस सिर्फ आश्वासन.