11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधा डेयरी के दूध में मिलावट एमडी ने दर्ज कराया मामला

आरा : सुधा डेयरी का दूध अपनी अच्छी सेहत के लिए पीते हैं तो सचेत हो जाइये़ क्योंकि दूध में मिलावट किया जा रहा है़ दूध में मिलावट और मानक के अनुसार नहीं होने के कारण दो टैंकर दूध को नालंदा डेयरी से लौटा दिया गया़ इसकी सूचना मिलते ही आरा डेयरी के कर्मचारियों में […]

आरा : सुधा डेयरी का दूध अपनी अच्छी सेहत के लिए पीते हैं तो सचेत हो जाइये़ क्योंकि दूध में मिलावट किया जा रहा है़ दूध में मिलावट और मानक के अनुसार नहीं होने के कारण दो टैंकर दूध को नालंदा डेयरी से लौटा दिया गया़ इसकी सूचना मिलते ही आरा डेयरी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गयी़ एमडी ने जांच को लेकर मामला दर्ज करा दिया है़

वहीं वाहन मालिक कर्मवीर सिंह सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ एमडी ने बताया कि दूध में हुई मिलावट की जांच के आदेश दे दिये गये है़ं रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि दोनो टैंकर के दूध को नष्ट कर दिया गया है़

ऐसे आया मामला पकड़ में : दो टैंकर दूध आरा सुधा डेयरी से नालंदा के लिए भेजा गया था़ जहां नालंदा
डेयरी ने यह कह कर दूध को
लौटा दिया कि दूध में भारी मात्रा में मिलावट की गयी है और मानक के अनुसार दूध नहीं है़ जिसके बाद आरा डेयरी के एमडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिये है़ं एमडी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि यहां से जिस वक्त दूध को नालंदा के लिए भेजा गया था, उसका सीएनए 5.2 था़ लेकिन नालंदा पहुंचते-पहुंचते उसका सीएनए काफी घट गया और मानक से भी कम पाया गया़ जिसकी सारी जिम्मेवारी चालक और वाहन मालिक की थी़
पहले भी टैंकरों से निकाले जाते थे दूध : सुधा डेयरी में दूध पहले ही चालकों की मिली भगत से निकाले जाने का मामला प्रकाश में आता रहा है़ पहली बार इतने बड़े पैमाने पर मिलावट करने का मामला प्रकाश में आया है़ जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा कि दूध में किस प्रकार के द्रव्यों का इस्तेमाल किया गया है़ अगर जांच के दौरान किसी कैमिकल से दूध तैयार किये जाने का मामला आता है तो कड़ी कार्रवाई हो सकती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें