छह सूत्री मांगों के समर्थन में की दो दिवसीय हड़ताल
आरा : बिहार दस्तावेज नवीस संघ एवं मुद्रांक विक्रेता संघ ने अपनी छह सूत्री मांगों के समर्थन में दो दिवसीय सांकेतिक कलमबंद हड़ताल बुधवार से शुरू की. सांकेतिक हड़ताल में आरा निबंधन कार्यालय से जुड़े दस्तावेज लेखक, मुद्रांक विक्रेता, अधिवक्तागण, कंप्यूटर टाइपिस्ट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. संघ की प्रमुख मांगों में ऑन लाइन निबंधन […]
आरा : बिहार दस्तावेज नवीस संघ एवं मुद्रांक विक्रेता संघ ने अपनी छह सूत्री मांगों के समर्थन में दो दिवसीय सांकेतिक कलमबंद हड़ताल बुधवार से शुरू की. सांकेतिक हड़ताल में आरा निबंधन कार्यालय से जुड़े दस्तावेज लेखक, मुद्रांक विक्रेता, अधिवक्तागण, कंप्यूटर टाइपिस्ट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
संघ की प्रमुख मांगों में ऑन लाइन निबंधन प्रणाली की आड़ में समस्त दस्तावेज लेखकों का पेशा बाधित करने का प्रयास बंद करने, दस्तावेज लेखक कल्याण कोष की स्थापना करने, दस्तावेज लेखकों की पारिश्रमिक निर्धारित करने, दस्तावेज अनुज्ञप्ति नवीकरण की समय सीमा पांच वर्ष करने, दस्तावेज लेखकों को निबंधन कार्यालय परिसर में बैठने के लिए शेड का निर्माण करने सहित छह सूत्री मांगें शामिल हैं. कलमबंद हड़ताल में दस्तावेज लेखक उधो प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश राय, जगबहादुर प्रसाद, अयोध्या प्रसाद वर्मा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, सदन कुमार तिवारी, लवकुश शर्मा तथा मुद्रांक विक्रेता असगर इमाम,