बीएसएनएल सेवा ठप रहने से उपभोक्ता परेशान

कोईलवर : मंगलवार से कोईलवर में बीएसएनएल की सभी सेवाएं डेड हो गयी है़ जिससे लैंडलाइन,मोबाइल से लेकर इंटरनेट की सेवाएं ठप होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है़ मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है़ वहीं ब्रॉडबैंड सेवा ठप होने से दुकानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 4:09 AM

कोईलवर : मंगलवार से कोईलवर में बीएसएनएल की सभी सेवाएं डेड हो गयी है़ जिससे लैंडलाइन,मोबाइल से लेकर इंटरनेट की सेवाएं ठप होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है़ मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है़ वहीं ब्रॉडबैंड सेवा ठप होने से दुकानदार से लेकर परीक्षार्थियों के सामने भी परेशानी बढ़ गयी है़ किसी अन्य नेटवर्क से बीएसएनएल के बेसीक फोन नंबर डायल करते ही यह टेलीफोन नबंर अस्थायी रूप से सेवा में नहीं है का व्यास सूनने को मिलता है़ हालांकि स्थानीय दूरभाष केन्द्र से संपर्क करने पर केबल कटे होने की बात बताते है़

वहीं टेलिफोन एसडीओ का नंबर भी पूरे दिन बंद मिला जिससे उपभोक्ता शिकायत भी नहीं कर सके़ स्थानीय ब्रांडबांड उपभोक्ताओं की मानें महीने में लंबा चौड़ा बिल का भूगतान करने के वाबजूद भी बीएसएनएल अच्छी सुविधांए उपलब्ध नहीं करा पता जबकि दूसरे ऑपरेटर इनसे अच्छा काम कर रहे है़ बीएसएनएल सेवाएं महीनें में दस दिन खराब ही रहता है शिकायत के बाद भी कोइ समस्या का निष्पादन नहीं किया जाता है़

Next Article

Exit mobile version