आरा : आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर भकुरा गांव के समीप गुरुवार को बोलेरो के चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. इस घटना से गुस्साये लोगों ने गांव के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन पर पथराव कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया,
जिसके बाद पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने, पुलिस वाहन में पथराव करने के मामले में 25 नामजद और 500 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि भकुरा गांव निवासी सत्येंद्र कुमार की 8 वर्षीया पुत्री श्वेता कुमारी पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही बोलेरो के चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो ग्रामीण और आक्रोशित हो उठे और पुलिस के साथ नोंक-झोंक करते हुए पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बाद में पुलिस ने किसी तरह मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद जाम को हटाया जा सका.