आरा : नवादा स्थित देशी शराब दुकान पर शराब लेने के लिए लोग कतारबद्ध खडे थे. मानो उन्हें ट्रेन की टिकट लेनी है. कई लोग पहले से ही नशे में धूत थे, तो कई अंतिम दिन शराब की हर हाल में स्वाद लेना चाहते थे, शायद यह सोचकर कि अब कभी नहीं मिल पायेगी.
नवादा : सुबह 10 बजे लाइव कहीं मेले का नजारा, तो कहीं जाम की स्थिति
आरा : नवादा स्थित देशी शराब दुकान पर शराब लेने के लिए लोग कतारबद्ध खडे थे. मानो उन्हें ट्रेन की टिकट लेनी है. कई लोग पहले से ही नशे में धूत थे, तो कई अंतिम दिन शराब की हर हाल में स्वाद लेना चाहते थे, शायद यह सोचकर कि अब कभी नहीं मिल पायेगी. दोपहर […]
दोपहर 12 बजे : रमना-पकडी रोड
स्थित विदेशी शराब दुकान पर शराबियों की भीड लगी हुई थी. यहां पर नवादा की अपेक्षा विदेशी शराब दुकान होने के कारण शराबियों की भीड कम थी.
शाम 6 बजे : शराब दुकानों पर मेला जैसी स्थिति
जैसे ही सूरज की किरणें धीमी पडी. अंधेरे ने दस्तक दी, तो सभी शराब दुकानों का नजारा मेले जैसा प्रतित होने लगा. लुक-छुप कर पीने वाले भी दुकानों पर नजर आने लगे. कहीं-कहीं तो शराबियों की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. आलम यह था कि सब्जी के झोले में बोतल छुपा कर घर ले गये. इसके साथ ही एकाएक दुकानदारों द्वारा शराब की कीमत भी बढ़ा दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement