अवैध शराब के खिलाफ सहार एवं नारायणपुर में हुई छापेमारी
सहार : अवैध शराब की उत्पादन एवं बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से सहार एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर छापेमारी की गयी, जिससे क्षेत्र के शराब कारोबारियों में भय का माहौल कायम था. बरही सेवथा, हनुमान छपरा एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के सहयोगी टोला में सहार थाना, नारायणपुर थाना, […]
सहार : अवैध शराब की उत्पादन एवं बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से सहार एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर छापेमारी की गयी, जिससे क्षेत्र के शराब कारोबारियों में भय का माहौल कायम था. बरही सेवथा, हनुमान छपरा एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के सहयोगी टोला में सहार थाना, नारायणपुर थाना, अजिमाबाद थाना के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर छापेमारी की गयी.
थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि पीरो डीएसपी के निर्देश पर नारायणपुर थाना प्रभारी प्रभात कुमार, अजीमाबाद थाना प्रभारी विमलेश कुमार की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें शराब बनाने के प्रयोग में लायी जाने वाली खाली गेलन को बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी जगह अभी शराब का निर्माण नहीं किया जा रहा , साथ ही उन्होंने कहा कि संयुक्त अभियान बराबर चलता रहेगा.