सीओ के आश्वासन के बाद माले का सड़क जाम समाप्त
30 घंटे तक जाम रहा बिहिया-जगदीशपुर मार्ग एसडीएम ने ग्रामीणों से बात कर बिजली पोल लगाने के लिए बनायी सहमति बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित पावर सबस्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह से बिहिया-जगदीशपुर मेन रोड में भाकपा माले कार्यकर्ताओं का जाम शनिवार की दोपहर में सीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ. इस […]
30 घंटे तक जाम रहा बिहिया-जगदीशपुर मार्ग
एसडीएम ने ग्रामीणों से बात कर बिजली पोल लगाने के लिए बनायी सहमति
बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित पावर सबस्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह से बिहिया-जगदीशपुर मेन रोड में भाकपा माले कार्यकर्ताओं का जाम शनिवार की दोपहर में सीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ. इस दौरान सीओ मनोज कुमार ने सड़क जाम कर रहे माले नेताओं को उनकी 9 सूत्री मांगों पर आश्वासन दिया कि बांधा गांव में आगामी 15 दिनों में बिजली पोल लगाये जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
साथ हीं अन्य महादलित टोलों को बिजली पहुंचाने व सड़क मार्ग से जोड़ने की भी कारवाई शुरू कर दी जाएगी. सीओ ने माले नेताओं को महादलित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ देने, इंदिरा आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने, डीडीटी का छिड़काव कराने, वासगीतों को पर्चा देने, गरीबों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की मांगों पर ठोस पहल करने का भी आश्वासन दिया. सीओ के इस आश्वासन के बाद माले कार्यकर्ताओं ने 30 घंटे बाद सड़क जाम समाप्त किया, तब जाकर बिहिया-जगदीशपुर मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका. दूसरे दिन भी सड़क जाम का नेतृत्व माले के अंचल सचिव उत्तम प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में जगदीश राम, सोनामति कुंअर, रीता देवी, ईश्वरचंद पासवान, रिंकु देवी, पन्नालाल राम, हरिहर मुसहर, रामगहन मुसहर, खदेरन सिंह समेत भारी संख्या में महिला व पुरुष शामिल रहे.