व एक लाख रुपया जुर्माना

4 अगस्त 2010 को ट्रक से बरामद हुआ था 904 किलो गांजा तीन आरोपी की हुई रिहाई मरने लगेंगे लोग तब करेगा शासन पानी की व्यवस्था : भाई दिनेश आरा : जगदीशपुर के कई गांवों में पेयजल का संकट मंडराने लगा है. आने वाले दिनों में क्षेत्र में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा. पेयजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 12:59 AM

4 अगस्त 2010 को ट्रक से बरामद हुआ था 904 किलो गांजा

तीन आरोपी की हुई रिहाई
मरने लगेंगे लोग तब करेगा शासन पानी की व्यवस्था : भाई दिनेश
आरा : जगदीशपुर के कई गांवों में पेयजल का संकट मंडराने लगा है. आने वाले दिनों में क्षेत्र में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा. पेयजल की समस्या से निदान तथा शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए जगदीशपुर के पूर्व विधायक ने कमर कस ली है. प्रेस वार्ता के दौरान भाई दिनेश ने कहा कि पानी के बिना जब लोग मरने लगेंगे, तब जाकर शासन की निंद टूटेगी. उन्होंने कहा कि पिटरो, अंगिआंव, हननी, बनकट, हरिगांव, ज्ञानपुर, कटरियां, शिवपुर, बंशीटोला, जमुआव, ककीला सहित कई गांवों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
सुबह में कुछ देर के लिए नलकूप से पानी निकल रहा है. लगातार जलस्तर में गिरावट होने के कारण क्षेत्र की स्थिति भयावह हो गयी है. इसको लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अधिकारियों से पूर्व विधायक मिले, जहां पेयजल की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि दो-तीन के अंदर लोगों को इस समस्या से निदान नहीं दिलायी गयी, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version