आरा : भोजपुर जिला कांग्रेस ने सोमवार को उतराखंड में असंवैधानिक तरीके से राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के विरोध में शहीद भवन चौक पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया . इसका नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में भाजपा एक साजिश के तहत विधायकों की खरीद फरोख्त कर सरकार गिरा कर वहां राष्ट्रपति शासन लगा रही है. इसका ज्वलंत उदाहरण अरुणाचल प्रदेश और उतराखंड है, जहां कांग्रेस की सरकार थी. उन्होंने कहा कि बिहार की हार को भाजपा अबतक पचा नहीं पा रही है.
यहीं कारण है कि कांग्रेस सरकार वाली राज्यों में तोड़फोड़ कर गलत तरीके से राष्ट्रपति शासन लगा देती है. इनकी बुरी मंशा को जनता के सामने लाना बहुत ही जरूरी है, ताकि आने वाले चुनाव में जनता इनको मुंहतोड़ जवाब दे सके. इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्रीधर तिवारी, जंगबहादुर सिंह, तीर्थनाथ दूबे, अंबिका पांडेय, पन्नग कुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार, फातिमा जरी, संतोष पांडेय, हीरालाल दूबे,
रवींद्र तिवारी, रामकिशोर सिंह, शक्ति सिंह, मनन देव कुमार सिंह, अजहर हुसैन, राकेश त्रिपाठी, जितेंद्र शर्मा, रंजय कुमार यादव, लवकुश सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, आशुतोष ठाकुर, अब्दुल सलाम कुरैशी, निरंजन सिंह, आलोक सिंह, अभिषेक द्विवेदी, मुक्तेश्वर उपाध्याय, शुभनारायण दूबे, मो शहाबुद्दीन, श्याम सुंदर पांडेय, चितरंजन सिंह मुन्ना, राजेश कुमार, दुलदुल सिंह, धनंजय सिंह, जितेंद्र कुमार चौधरी, मनोज चौधरी, टुनटुन सिंह आदि शामिल थे.