आइजी के निर्देश के बाद एसपी ने की कार्रवाई
आरा : कार्य में लापरवाही बरतना गजराजगंज ओपी प्रभारी सुनील जयसवाल को महंगा पड़ गया.एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार जोनल आइजी कुंदन कृष्णन किसी मामले की जांच को लेकर बक्सर जा रहे थे.
इस दौरान उन्होंने देखा की गजराजगंज ओपी पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा को दी.मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से ओपी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया.एसपी ने बताया कि 24 घंटे से स्टेशन डायरी को भी अपडेट नहीं किया गया था,
जो ओपी प्रभारी के कार्य की लापरवाही को दर्शाता है. एसपी ने कहा कि किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने का मामला अगर सामने आता है तो वैसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.