आरा में कई घर जले व खेतों में लगी फसल खाक
आरा : बड़हरा प्रखंड के ख्वासपुर गांव में आग लगने से दो दर्जन से ज्यादा घर जल गये. वहीं, दूसरी तरफ गड़हनी प्रखंड के पहरपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से बंधुलाल के गेहूंं की खड़ी फसल में आग लग गयी, जिसमें हजारों रुपये मूल्य के अनाज अग्नि की भेंट चढ़ गये. ग्रामीणों की […]
आरा : बड़हरा प्रखंड के ख्वासपुर गांव में आग लगने से दो दर्जन से ज्यादा घर जल गये. वहीं, दूसरी तरफ गड़हनी प्रखंड के पहरपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से बंधुलाल के गेहूंं की खड़ी फसल में आग लग गयी, जिसमें हजारों रुपये मूल्य के अनाज अग्नि की भेंट चढ़ गये. ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
ख्वासपुर गांव में अचानक आग लगने से 24 घर जल कर खाक हो गये.आग की चपेट में आकर कई जानवर भी झुलस गये.