चूल्हे से निकली चिनगारी ने मचायी तबाही
आरा/ बड़हरा : सिन्हा थाना क्षेत्र के सिन्हा गांव के विंदटोली में रविवार को आग ने तबाही मचायी. देखते -ही- देखते आग की चपेट में आने से 40 घर जल कर राख हो गये. इस दौरान एक व्यक्ति की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ माधव सिंह तथा एसडीपीओ रविश कुमार ने घटनास्थल पहुंच स्थिति का जायजा लिया. अशोक विंद के घर के पास से निकली एक छोटी -सी चिनगारी ने भयंकर तबाही मचायी.
आग की चपेट में आने से 40 घर तथा सच्चिदा बिंद के 35 वर्षीय पुत्र निर्मल बिंद की झुलसने से मौत हो गयी. इस घटना में लगभग लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी.
मची अफरातफरी
जान बचाने के लिए लोग इधर- उधर भागने लगे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आग की चपेट में आने से घर में बंधे कई जानवरों की भी झुलस कर मरने की सूचना है. ग्रामीणों की घंटों मशक्कत तथा दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ माधव सिंह तथा सदर एसडीपीओ रविश कुमार, सीओ नर्वदेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष अमन आनंद ने घटना स्थल पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए शिविर लगा कर खाने तथा रहने का बंदोबस्त किया गया है. इधर झुलस कर मरनेवाले निर्मल बिंद के परिजनों को 1.5 लाख रुपया देने का आश्वासन दिया गया. चिकित्सकों की एक टीम भी अगिAपीड़ितों के बीच पहुंच प्राथमिक उपचार किया.
इनका छिन गया आशियाना
आग लगने से अनिरुद्ध बिंद, टुनटुन बिंद, श्याम जी बिंद, धनंजी बिंद, गुड्डू बिंद, सुदामा बिंद, अशोक बिंद, नंद बिंद, खलीफा बिंद, बीरबल बिंद, विश्वकर्मा बिंद, बेहामो कुंवर, खुशिहाली, मंटू, संटू, किशुन, संतोष, सरोज, मनोज, धनोज, टुनटुन, राम कुमार, बालदेव, कल्लू, ओम जी, चंदा, कन्हैया, मुन्ना, शंकर, ब्रिज कुमार, अनिल, युगल किशोर राम, संजीव राम, हृदयाराय, उधारी राम सहित 40 लोगों के घर जल कर राख हो गये.