अपहृत चालक की बरामदगी के लिए जाम की सड़क

आरा. नगर थाना क्षेत्र के नाला मोड़ के समीप अपहृत चालक गौतम कुमार उर्फ मिथुन के सकुशल बरामदगी के लिए सोमवार को स्थानीय लोगों ने नाला मोड़ के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2013 9:38 PM
आरा. नगर थाना क्षेत्र के नाला मोड़ के समीप अपहृत चालक गौतम कुमार उर्फ मिथुन के सकुशल बरामदगी के लिए सोमवार को स्थानीय लोगों ने नाला मोड़ के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. विदित हो कि गत 14 दिसंबर को चालक गौतम कुमार उर्फ मिथुन का वाहन सहित अपहरण कर लिया गया था, जिसके सकुशल बरामदगी को लेकर परिजनों तथा मोहल्लेवासियों ने नाला मोड़ के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग चालक की सकुशल बरामदगी तथा दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पूर्व में भी चालक की बरामदगी को लेकर मुहल्ले वासियों ने सड़क जाम किया था. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी, नगर कोतवाल बीके चौहान के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में एएसपी ने बताया कि चालक की सकुशल बरामदगी को लेकर एक टीम गठित की गयी. जो अपहृत की बरामदगी को लेकर लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version