श्रीराम नवमी समिति के प्रचार रथ को झंडी दिखा किया रवाना

लोगों को आस्था और श्रद्धा के प्रति जागरूक करेगा रथ आरा : श्रीराम नवमी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिकालदर्शी देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज ने शनिवार को महादेवा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर से समिति के प्रचार रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया. रवाना करने के पूर्व उन्होंने कहा कि यह रथ शहर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 6:46 AM

लोगों को आस्था और श्रद्धा के प्रति जागरूक करेगा रथ

आरा : श्रीराम नवमी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिकालदर्शी देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज ने शनिवार को महादेवा स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर से समिति के प्रचार रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया. रवाना करने के पूर्व उन्होंने कहा कि यह रथ शहर व गांवों में जाकर हिंदुओं को श्रीराम जन्मोत्सव के प्रति आस्था और श्रद्धा को जागृत करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार के श्रीराम जन्मोत्सव में सभी भक्त अनुशासित और मर्यादित होकर शामिल होंगे.
भगवान राम सभी हिंदुओं की आत्मा हैं और सभी के हृदय में रमण करते हैं. उनके जन्मोत्सव में शामिल होने पर हुनमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है और सभी मनोरथ कार्य पूर्ण होते हैं.
इस अवसर पर महासचिव शंभु चौरसिया, सरोज कुमार पांडे, संजीव कुमार, गोकूल सिंह, उपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, बसंत कुमार गुप्ता, मुन्ना सिंह, कमल किशोर पाठक, अभिमन्यु राजपूत, अनिल कुमार रंगोली, विक्की कुमार, सुनील सिंह, बादल जालान, बजरंगी दास, रामदास, बीरेंद्र सिंह, चंदन पांडेय, गोलू सिंह, प्रिंस हनुमान, भोलू सिंह, बंधु जी, मनोज, अर्नव कुमार, उमाशंकर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version