profilePicture

रिजल्ट पता करने निकला छात्र लापता, मामला दर्ज

आरा : रिजल्ट पता करने के लिए घर से निकला एक छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. देर शाम घर नहीं आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. इसको लेकर परिजनों ने एक मामला नवादा थाने में दर्ज कराया. परिजनों को आशंका है कि उनके पुत्र का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 5:11 AM

आरा : रिजल्ट पता करने के लिए घर से निकला एक छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. देर शाम घर नहीं आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. इसको लेकर परिजनों ने एक मामला नवादा थाने में दर्ज कराया. परिजनों को आशंका है कि उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है.

हालांकि अबतक फिरौती के लिए कोई फोन नहीं आये हैं. पुलिस मामले की जांच करते हुए छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए लगी हुई है. पुलिस ने बताया कि चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी संजय कुमार सिंह अपने पुत्र अमन कुमार के साथ किराये के मकान में नवादा थाना क्षेत्र के गांधी नगर मुहल्ले में रहते हैं. अमन कुमार डीएवी का छात्र है. घर से यह कहकर निकला था कि परीक्षा का रिजल्ट पता करने के लिए जा रहा हूं, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. इस घटना से परिवार के लोग किसी अनहोनी की घटना से डरे व सहमे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version