दुखद. गंगा स्नान कर साथियों के साथ बड़हरा से लौट रहा था घर

पुल से नीचे गिरा टेंपो, एक की मौत दो जख्मी लोग अस्पताल में भरती ऑटोचालक की मौत के बाद सदर अस्पताल में लगी भीड़. जर्जर तार बना हादसे का सबब जर्जर तार टूट कर गिरने से रिटायर्ड जवान की गयी जान आरा/बिहिया : थाना क्षेत्र के बगही गांव में विद्युत प्रवाहित बिजली का जर्जर तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 6:32 AM

पुल से नीचे गिरा टेंपो, एक की मौत

दो जख्मी लोग अस्पताल में भरती
ऑटोचालक की मौत के बाद सदर अस्पताल में लगी भीड़.
जर्जर तार बना हादसे का सबब
जर्जर तार टूट कर गिरने से रिटायर्ड जवान की गयी जान
आरा/बिहिया : थाना क्षेत्र के बगही गांव में विद्युत प्रवाहित बिजली का जर्जर तार टूट कर गिरने से तार की चपेट में आकर सीआरपीएफ के एक रिटायर्ड जवान व मवेशी की मौत हो गयी. मृतक जवान का नाम इस्लाम खां बताया जाता है जो कि बगही गांव का रहने वाला था. घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी मची रही. बताया जाता है कि उक्त रिटायर्ड जवान अपनी मवेशी को चरा रहा था. इसी दौरान तेज हवा के झोंके से बिजली का जर्जर तार टूट कर गिर गया,
जिससे विद्युत करंट चपेट में उसकी मवेशी आ गयी. मवेशी को बचाने के चक्कर में इस्लाम खां भी करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ कमलेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष एसके दूबे बगही गांव पहुंचे, जहां बीडीओ द्वारा मृतक जवान के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता राशि दी गयी.
वहीं एसडीएम बाल मुकंद प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों को दो लाख रुपया मुआवजा देने के लिए विद्युत विभाग को अनुशंसा किया गया है तथा विभाग को जर्जर बिजली तारों को शीघ्र बदलने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version