प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी़ हत्या करने के बाद सभी नामजद फरार हो गये़ पुलिस ने घटना स्थल से मोबाइल बरामद किया है़ युवक के पिता के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ […]
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी़ हत्या करने के बाद सभी नामजद फरार हो गये़ पुलिस ने घटना स्थल से मोबाइल बरामद किया है़ युवक के पिता के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवलाल राम एवं लव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है़ इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ललन भारती के पुत्र वीर बहादुर गांव के ही शिवलाल राम के परिवार के एक लड़की से प्रेम करता था़,जिसे लेकर कुछ दिन पहले दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ था़ शिव लाल राम के परिवार के के लोगों ने कई बार मना करने के बावजूद भी युवक का बातचीत लड़की के साथ जारी रहा़,जिससे गुस्साये लड़की के परिजनों ने शुक्रवार को गांव के बागीचे के समीप वीर बहादुर को गोली मार दी़ गोली उसके गर्दन में लगी़ इलाज के लिए परिजन उसे सदर अस्पताल में लाए, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया़ पटना ले जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गयी़ इस घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है, पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़