फांकाकशी करने पर विवश हुए सांख्यिकी स्वयं सेवक
किये गये कामों का पांच वर्षों से नहीं हुआ भुगतान बिहिया : शाहपुर प्रखंड के सांख्यिकी सेवक विगत कुछ वर्षों से फांकाकशी करने पर विवश हो गये हैं. प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत दर्जनों सांख्यिकी सेवकों का कहना है कि विगत लगभग 5 वर्षों से समय-समय पर प्रखंड कार्यालय द्वारा सौंपे गये कार्यों को करने के […]
किये गये कामों का पांच वर्षों से नहीं हुआ भुगतान
बिहिया : शाहपुर प्रखंड के सांख्यिकी सेवक विगत कुछ वर्षों से फांकाकशी करने पर विवश हो गये हैं. प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत दर्जनों सांख्यिकी सेवकों का कहना है कि विगत लगभग 5 वर्षों से समय-समय पर प्रखंड कार्यालय द्वारा सौंपे गये कार्यों को करने के बावजूद उन्हें उसका अबतक भुगतान नहीं किया गया है ,
जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत हीं शोचनीय हो गयी है. सांख्यिकी सेवकों के अनुसार वर्ष 2011 व वर्ष 2014-2015 में सामाजिक, आर्थिक व जातिगत जनगणना का कार्य उनसे लिया गया जिसके पारिश्रमिक का आजतक भुगतान नहीं किया गया है.
इसके अलावा वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में भी सांख्यिकी सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गयी, परंतु उसका भी भुगतान नहीं किया गया. यही नहीं वर्ष 2015 में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर कार्य हेतु प्रगणक का भी कार्य सांख्यिकी सेवकों से लिया गया ,जिसका भुगतान भी आज तक लंबित पड़ा हुआ है.
इस संबंध में सांख्यिकी सेवक संघ के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने बताया कि उनके द्वारा सांख्यिकी सेवकों के पारिश्रमिक के भुगतान को लेकर कई बार वरीय पदाधिकारियों से मिल कर लिखित रूप में आवेदन सौंपा गया, फिर भी पिछले पांच वर्षों से आज तक उसका भुगतान नहीं किया गया है, जिससे प्रखंड के दर्जनों सांख्यिकी सेवकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने को लेकर सांख्यिकी सेवकों में आक्रोश देखा जा रहा है़
छापेमारी में वारंटी गिरफ्तार: बिहिया. तीयर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर वांरटी सुरेश प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि भैरो टोला निवासी सुरेश प्रसाद की पुलिस को तलाश थी. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष विपीन बिहारी ने किया.
भाकपा माले का अनुमंडल कार्यालय का घेराव आज : बिहिया. भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने के मामले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को जगदीशपुर स्थित अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया जाएगा. घेराव को लेकर माले द्वारा रविवार को प्रखंड के ग्रामीण व नगर क्षेत्र में माइक द्वारा प्रचार अभियान चलाया गया और लोगों से जगदीशपुर चलने का आह्वान किया गया.
मालूम हो कि गत दिनों विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले नेताओं द्वारा बिहिया-जगदीशपुर मार्ग को दो दिनों तक जाम रखा गया था. उक्त मामले को लेकर प्रशासन द्वारा कई माले नेताओं व कार्यकर्ताओं पर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
बिहिया सीओ ने लिया शाहपुर अंचल का प्रभार : शाहपुर. शाहपुर सीओ मणि कुमारी कर्णिका की लंबी छुट्टी पर चले जाने को लेकर भोजपुर जिलाधिकारी द्वारा बिहिया सीओ मनोज कुमार को शाहपुर अंचल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सीओ मनोज कुमार ने शाहपुर सीओ का अतिरिक्त प्रभार संभाला.
अग्निपीड़ितों के बीच बंटी सहायता राशि : शाहपुर. प्रखंड के दामोदर पुर पंचायत स्थित जवइनियां गांव में गत दिनों अगलगी की घटना के बाद रविवार को सीओ मनोज कुमार द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच सहायता राशि बांटी गयी. सीओ ने बताया कि पीड़ित 12 परिवारों के बीच प्रति परिवार आपदा राहत कोष से 6800 रुपया व अनाज मद में तीन-तीन हजार रुपया बांटा गया.
भूमि पूजन आज : आरा. हनुमान कथा आयोजन समिति द्वारा महाराजा कॉलेज स्थित नूतन छात्रावास के मैदान में आयोजित होने वाली हनुमंत कथा के लिए सोमवार को प्रात: नौ बजे भूमि पूजन की जायेगी.
कार्यक्रम में व्यास पूज्य संत प्रदीप भैया जी कथा सुनायेंगे.
इस कार्यक्रम में आम लोगों से भाग लेने की अपील की गयी है. यह जानकारी समिति के संयोजक कौशल विद्यार्थी ने दी है.