प्रतियोगिता के आयोजन से उभरेगी प्रतिभा : विधायक
अभियान में जुड़े जिला पदािधकारी कचरा व अितक्रमण मुक्त होगा रमना आरा : रमना बचाओ अभियान के सदस्य हर रविवार की तरह आज भी पौधों में पानी पटवन के काम के लिए अहले सुबह से ही जुड़े दिखे. आज नगर निगम के कर्मचारी भी पानी के टैंकर के साथ समय पर मुस्तैद दिखे. रमना बचाओ […]
अभियान में जुड़े जिला पदािधकारी
कचरा व अितक्रमण मुक्त होगा रमना
आरा : रमना बचाओ अभियान के सदस्य हर रविवार की तरह आज भी पौधों में पानी पटवन के काम के लिए अहले सुबह से ही जुड़े दिखे. आज नगर निगम के कर्मचारी भी पानी के टैंकर के साथ समय पर मुस्तैद दिखे. रमना बचाओ अभियान के सदस्यों के पास जमावड़ा तब लग गया जब जिला पदाधिकारी भी रमना बचाओ अभियान में स्वयं खींचते चले गए. सदस्यों द्वारा पौधों में पानी डालते देख जिलाधिकारी ने भी इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाया और कुछ पौधों में पानी डाले. जिलाधिकारी के साथ स्थानीय विधायक अनवर आलम भी मौके पर उपस्थित थे.
अभियान से जुड़े लोगों ने जिलाधिकारी से रमना को कचरा, अतिक्रमण और ईंट तथा शीशों से मुक्त करने की गुहार लगायी. साथ ही चहारदीवारी के टूटे किनारे को दुरुस्त कर रमना में पार्किंग स्टैंड बंद करने की अपील की. सदस्यों का आग्रह सुन रमना बचाओ अभियान से जुड़े लोगों से जिलाधिकारी ने वादा किया कि बस कुछ दिन और इंतजार करें ,रमना अपने पुराने रूप में अतिक्रमण मुक्त मिलेगा. उन्होंने इस बाबत इसको मुक्त करने के लिए कोर्ट द्वारा भेजे गए आदेश का भी जिक्र किया. उन्होंने रमना अभियान से जुड़े लोगों से खुद मुलाकात करने उनके पास चले गये. इस मौके पर डॉ कुणाल कुमार,अधिवक्ता रश्मि राज कौशिक, गुड्डू, चितरंजन चौहान, श्रीधर शर्मा, मंगलेश तिवारी, छोटू सोनार, विशाल, नितीश कुमार, कुमुद रंजन, सुधीर शर्मा, राजीव कुमार, प्रोफेसर संजय कुमार, सौरभ,अनुराग वर्मा, आनंद कुमार पर्यावरण प्रेमी, आदित्य, विवेक दीप पाठक,जितेंद्र प्रसाद लड्डू, पंकजभट्ट और ओपी पांडेय शामिल थे.