सड़क दुर्घटना में एक की मौत

जगदीशपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-बिहिया मुख्य पथ पर बउरहवा बाबा के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी शिव भूजन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रवींद्र यादव किसी कार्य हेतु चकरही गांव गये थे.... वापस लौटने के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 1:43 AM

जगदीशपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-बिहिया मुख्य पथ पर बउरहवा बाबा के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी शिव भूजन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रवींद्र यादव किसी कार्य हेतु चकरही गांव गये थे.

वापस लौटने के क्रम में बउरहवा बाबा के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया़, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु बिहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है,जबकि चालक भागने में सफल रहा.