शराबबंदी पर सेमिनार आज
पीरो : शराब बंदी से होने वाले सामाजिक लाभ विषय पर आज बुधवार को मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में सेमिनार का आयोजन किया गया है़ भोजपुर एसपी क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर पुलिस महकमे की ओर से आयोजित किये जाने वाले इस सेमिनार में पुलिस पदाधिकारियों के अलावा विद्यालय के शिक्षक, छात्र व शहर […]
पीरो : शराब बंदी से होने वाले सामाजिक लाभ विषय पर आज बुधवार को मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में सेमिनार का आयोजन किया गया है़ भोजपुर एसपी क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर पुलिस महकमे की ओर से आयोजित किये जाने वाले इस सेमिनार में पुलिस पदाधिकारियों के अलावा विद्यालय के शिक्षक,
छात्र व शहर के कई गण्यमान्य भाग लेंगे़ इसकी जानकारी देते हुए पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि इस सेमिनार में शराब व अन्य नशायुक्त पदार्थों के सेवन से होने वाले सामाजिक व व्यक्तिगत नुकसान की जानकारी देते हुए शराबबंदी से होनेवाले लाभ पर प्रकाश डाला जायेगा़ इसके अलावा छात्रों व आम लोगों को शराबबंदी की सफलता के लिए अपने गांवों व कस्बों में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया जायेगा़