शराबबंदी से बदला – बदला सा दिख रहा माहौल

सड़क दुर्घटना व मारपीट की घटनाओं में आयी कमी पीरो : पिछले एक अप्रैल से सूबे में शराबबंदी का असर साफ साफ दिखने लगा है़ शहर के साथ साथ गांवों में भी बदला बदला-सा माहौल नजर आ रहा है़ सबसे अच्छी खबर यह है कि शराबबंद होते ही यहां अपराधों का ग्राफ तेजी से गिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:51 AM

सड़क दुर्घटना व मारपीट की घटनाओं में आयी कमी

पीरो : पिछले एक अप्रैल से सूबे में शराबबंदी का असर साफ साफ दिखने लगा है़ शहर के साथ साथ गांवों में भी बदला बदला-सा माहौल नजर आ रहा है़ सबसे अच्छी खबर यह है कि शराबबंद होते ही यहां अपराधों का ग्राफ तेजी से गिरा है़ खास कर पीरो अनुमंडल क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह के दौरान किसी बड़ी आपराधिक घटना के नहीं होने से प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों को भी राहत मिली है़ स्थानीय बाजार एंव गांवों की गलियों में अक्सर शराब के नशे में झूमते एंव गाली -गलौज करते शराबी कही नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे आमलोग खास कर महिलाएं काफी खुश नजर आ रही हैं.
शराब की वजह से आये दिन परिवारों में होनेवाले लड़ाई-झगड़े एवं महिलाओं के साथ दुव्यवहार की घटनाएं भी एकाएक बंद-सी हो गयी है़ इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में भी भारी पैामने पर कमी देखने को मिल रही है़ इसके पूर्व शादी विवाह के मौसम में हर रोज दो चार सड़क दुर्घटनाओं की खबरे आती रहती थी़ लेकिन शराब बंदी के बाद ऐसी घटनाएं न के बराबर हो रही हैं. इसके लिए लोग खुले दिल से मुख्यमंत्री की सराहना कर रहे हैं.
सहेजनी निवासी संजय सिंह, भरत प्रसाद इंडिया, उनैब खान समेत कई अन्य लोगों का कहना है कि शराब बंदी के बाद सड़कों पर पियक्कडों का नजर आना पूरी तरह बंद हो गया है़ स्थानीय समाज सेवी कुदंन पटेल कहते है कि शराबबंदी के बाद शहर और गांव के लोगों को काफी सुकुन मिला है़

Next Article

Exit mobile version