डॉ सुनील की हत्या से गांव में मातम

सोच रहे है लोग-आखिर क्यो हुई डा सुनील की हत्या पीरो : उतराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह की हत्या की खबर सुनकर उनके पैतृक गांव रजेयां के लोग और उनके परिजन सन्न है. पहले तो गांव का कोई आदमी इस बात को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 1:10 AM

सोच रहे है लोग-आखिर क्यो हुई डा सुनील की हत्या

पीरो : उतराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह की हत्या की खबर सुनकर उनके पैतृक गांव रजेयां के लोग और उनके परिजन सन्न है. पहले तो गांव का कोई आदमी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था कि मुन्ना (डॉ सुनील के बचपन का नाम) की कोई हत्या भी कर सकता है़ गांव के लोगों की माने तो डा सुनील उर्फ मुन्ना काफी मिलनसार व्यक्ति थे़ किसी से उनका कोई बैर नहीं था़
जब कभी भी वे अपने पैतृक गांव आते थे, हर किसी से मिलना जुलना और प्यार से बात करना उनकी आदत थी़ इस खबर से मर्माहत रिश्ते में डॉ सुनील के चाचा राम प्रसाद सिंह का कहना है कि हमलोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर डा सुनील जैसे मिलनसार व्यक्ति की किसी से क्या दुश्मनी थी़ आखिर किस कारण अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी़
डॉ सुनील के चचेरे भाई एंव रजेयां पंचायत के निवर्तमान मुखिया राकेश कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने रूआंसे मन से बताया कि अभी कुछ ही महीने पहले मुन्ना भैया गांव आये थे़ डब्ल्यू सिंह के अनुसार मुन्ना भैया बड़े मिलनसार एवं खुशमिजाज इनसान थे़

Next Article

Exit mobile version