पंचायत चुनाव में 14 बूथों की होगी लाइव वेबकास्टिंग
आरा : राज्य निवार्चन आयोग के निर्देश के आलोक में भोजपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे मतदान के दिन प्रत्येक प्रखंड के एक-एक मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी सह जिला निवार्चन पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रत्येक प्रखंड के एक-एक मतदान केंद्र को चिन्हित लाइव वेबकास्टिंग के लिए […]
आरा : राज्य निवार्चन आयोग के निर्देश के आलोक में भोजपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे मतदान के दिन प्रत्येक प्रखंड के एक-एक मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग की जायेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी सह जिला निवार्चन पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रत्येक प्रखंड के एक-एक मतदान केंद्र को चिन्हित लाइव वेबकास्टिंग के लिए 14 ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की है.
इन ऑपरेटरों को बुधवार को एनआइसी कार्यालय के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया. किसी भी तकनीकी समस्या से निपटने के लिए 14 ट्रवल शूटिंग टीम का भी गठन किया गया है. इनका कार्य होगा कि वे संबंधित मतदान केंद्र में चल रहे लाइव वेबकास्टिंग पर नजर रखेंगे, ताकि किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत उसका निदान कर पुन: लाइव वेबकास्टिंग बहाल करेंगे. प्रत्येक ट्रवल शूटिंग टीम में दो-दो टीटीए, आइटी सहायक, जेटीओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस काम के लिए टीडीएम, बीएसएनएल आरा को मतदान की तिथि के एक सप्ताह पूर्व चयनित मतदान केंद्र पर ब्रॉडबैंड तथा चार मतदान केंद्रों पर वाइमैक्स लगाने के निर्देश दिये गये हैं.