जीरो माइल पर लगा महाजाम

परेशानी. जाम के कारण दो िकलोमीटर की दूरी तय करने में लगा एक घंटा मरम्मत के दौरान कोइलवर पुल पर लगा महाजाम कोइलवर : अब्दुलबारी रेल सह रोड पुल के उतरी लेन के सड़क मार्ग पर मरम्मति कार्य को लेकर कोईलवर पुल पर आज महाजाम की स्थिति देखी गयी़ छोटे वाहनों को बेतरतीब ढग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 1:15 AM

परेशानी. जाम के कारण दो िकलोमीटर की दूरी तय करने में लगा एक घंटा

मरम्मत के दौरान कोइलवर पुल पर लगा महाजाम
कोइलवर : अब्दुलबारी रेल सह रोड पुल के उतरी लेन के सड़क मार्ग पर मरम्मति कार्य को लेकर कोईलवर पुल पर आज महाजाम की स्थिति देखी गयी़ छोटे वाहनों को बेतरतीब ढग से खड़े किये जाने व जल्दी निकलने की होड़ के कारण कोइलवर पुल की पश्चिमी छोर पर सैकड़ों वाहनों की लंबी लाइन लग गयी और देखते ही देखते महाजाम हो गया. जाम के कारण छोटे वाहनों ने पश्चिमी छोर पर तीन लाइन में वाहन खड़ा कर वन वे रास्ता बना दिया था़
इससे पटना की ओर से आनेवाले वाहनों को घंटे भर इंतजार भी करना पड़ा़ बाद में वाहनों को धण्डीहा-चांदी-सक्ड्डी-जमीरा के रास्ते भेजा गया़ कोईलवर पुल के उतरी लेन में मरम्मति कार्य का आज बुधवार को तीसरा दिन सुबह आठ बजे पुल का उतरी लेन बंद क्या हुआ़ पुल पर सैकड़ों वाहनों के अचानक पहुंचने के साथ ही जाम महाजाम में बदल गया़ वीआईपी वाहनों के बेतरतीब ढ़ग से खड़े होने के कारण सुबह लगभग नौ बजे जाम की ऐसी स्थिति बनी की देखते देखते जाम लगभग तीन किलोमिटर तक पहुंच गया़
कोईलवर पुल में वीवीआइपी मूवमेंट होने के कारण एस्कॉर्ट वाहन को भी इस जाम का शिकार बनना पड़ा़ इधर महाजाम में फंसे एएसपी नक्सल अभियान मोहम्मद साजीद भी वाहन से उतर घंटे भर यातायात को संभालते नजर दिखे़ इधर जाम के कारण यात्री बसों में फंसे कई यात्री अपने गंत्वय स्थान की ओर पैदल ही निकल पड़े, तो कइयों ने कोइलवर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ पटना की ओर निकलना मुनासिब समझा. लगन का मौसम होने के कारण दर्जनों दूल्हे व बराती वाहन जाम खुलने के लिए पुल की ओर टक-टकी लगाये बैठे थे़
मरम्मति कार्य का तीसरा दिन : कोईलवर रेल सह रोड पुल के सड़क मार्ग के उतरी लेन में पश्चिमी ओर मरम्मति का काम सुबह आठ बजे शुरू हुआ, जो शाम के पांच बजे तक चला़ इस दौरान पुल में छह लोहे के गार्टर बदले गये़ उतरी पुल बंद होने के कारण दक्षिणी लेन से वन वे करा यातायात को बहाल किया जा रहा था़
लेकिन, छोटे वाहनों के बेतरतीब ढग से खड़े होने के कारण कोईलवर पुल पर महाजाम लगा जो शाम पाचं बजे उतरी लेन के चालू होने के बाद भी देर रात तक जारी रहा़ शुक्रवार 22 अप्रैल को अंतिम दिन कोईलवर पुल के उतरी लेन में मरम्मति का कार्य चलेगा. उस दिन लगन होने के कारण जाम लगने की संभावना ज्यादा है़

Next Article

Exit mobile version