परिछावन में फायरिंग मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

बिहिया : थाना क्षेत्र के झौवां गांव में दूल्हा परिछावन के दौरान हुए फायरिंग की घटना में बिहिया थाने में तीन नामजद लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ थानाध्यक्ष एसके दूबे ने बताया कि उक्त मामलें में मृतक बालक देवसागर के पिता राजकुमार राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 1:16 AM

बिहिया : थाना क्षेत्र के झौवां गांव में दूल्हा परिछावन के दौरान हुए फायरिंग की घटना में बिहिया थाने में तीन नामजद लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ थानाध्यक्ष एसके दूबे ने बताया कि उक्त मामलें में मृतक बालक देवसागर के पिता राजकुमार राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ दर्ज प्राथमिकी में दूल्हा जितेंद्र के परिवार के संजय राम व सुरेंद्र राम तथा पड़ोसी धनजी राम को नामजद किया गया है़

थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, घटना में प्रयुक्त हथियार अबतक जब्त नहीं हो पाया है़ मालूम हो कि मंगलवार की शाम झौवां गांव में दूल्हे का परिछावन करने के दौरान अतिउत्साह में आकर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गयी थी, जिसमें गोली लगने से एक 11 वर्षीय बालक देवसागर की मौत हो गयी थी, जबकि दो अन्य बालक बिट्टू कुमार व राहुल कुमार जख्मी हो गये थे़ उक्त दोनों जख्मी बालकों को सदर अस्पताल आरा से पटना रेफर किया गया है.

जहां उनका इलाज चल रहा है़ घटना को लेकर खुशी का माहौल गम में बदल गया़ घटना के दूसरे दिन भी गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है़

Next Article

Exit mobile version