22 के बदले 26 को बंद होगा पुल का उत्तरी लेन
मटिहानी में आग से झुलसने से एक की मौत कोईलवर : भोजपुर जिले को राजधानी से जोड़नेवाले अब्दुलबारी रेल सह सड़क पुल के सड़क मार्ग पर विगत 16 अप्रैल मरम्मति का कार्य चल रहा था, जो एक दिन छोड़ 22 अप्रैल तक मरम्मत कार्य चलाये जाने की सूचना थी. लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले […]
मटिहानी में आग से झुलसने से एक की मौत
कोईलवर : भोजपुर जिले को राजधानी से जोड़नेवाले अब्दुलबारी रेल सह सड़क पुल के सड़क मार्ग पर विगत 16 अप्रैल मरम्मति का कार्य चल रहा था, जो एक दिन छोड़ 22 अप्रैल तक मरम्मत कार्य चलाये जाने की सूचना थी. लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव व लग्न के मौसम होने के कारण जिले के अधिकारियों, रेलवे के अधिकारियों की आपसी सहमति से 22 अप्रैल को होनेवाले मरम्मति कार्य को अब 26 अप्रैल को कराये जाने का फैसला लिया गया है. मालूम हो कि 20 अप्रैल को कोईलवर पुल के उतरी लेन में मरम्मत के दौरान पुल के पश्चमी छोर पर भीषण जाम लगा था, जिस कारण वाहनों को तीन घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा था.