‘पापा दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू आ रही है, मैं शादी नहीं करूंगी’

पटना / भोजपुर (आरा) : दूल्हे को अपनी ही शादी में शराब का सेवन करना महंगा पड़ा. दूल्हे ने सोचा भी नहीं होगा कि जयमाला डालते वक्त शराब की बदबू दुल्हन तक पहुंच जायेगी और लगी लगायी बारात को लौटना पड़ेगा. ऐसा ही हुआ है कुछ जिले के आरा स्थिति हाउसिंग कॉलोनी कृष्णा नगर में. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 12:02 PM

पटना / भोजपुर (आरा) : दूल्हे को अपनी ही शादी में शराब का सेवन करना महंगा पड़ा. दूल्हे ने सोचा भी नहीं होगा कि जयमाला डालते वक्त शराब की बदबू दुल्हन तक पहुंच जायेगी और लगी लगायी बारात को लौटना पड़ेगा. ऐसा ही हुआ है कुछ जिले के आरा स्थिति हाउसिंग कॉलोनी कृष्णा नगर में. जहां दुल्हन ने दुल्हे के रंग ढंग को देख कर शादी से इनकार कर दिया. दूल्हे राजा को बारात वापस लेकर जाना पड़ा वहीं दूसरी ओर दुल्हन के कदम की चंहुओर प्रशंसा हो रही है.

वर माला के वक्त मुंह से आयी बदबू

जानकारी के मुताबिक दूल्हा शादी करने के लिए पूरे तामझाम के साथ दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा, लेकिन उसने दिन से ही शराब पी रखी थी. दुल्हा पूरी तरह होशो- हवास में था और देखने से ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने शराब पी रखी है. जब वरमाला डालने का वक्त आया तो दूल्हा मंच पर चढ़ा और दुल्हन को जैसे ही वरमाला डालने के लिए आगे बढ़ा. मामला वहीं बिगड़ गया. दुल्हन के नथूनों से दुल्हे के मुंह की दुर्गंध टकराई और उसने अपने पिता से कहा कि इसके मुंह से शराब की बदबू आ रही है मैं शादी नहीं करूंगी.

दुल्हन ने नहीं मानी किसी की बात

मामला बिगड़ते देख दुल्हन और दूल्हा के परिवार वालों ने लड़की को लाख समझाया लेकिन लड़की ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. लड़की का कहना था कि वह किसी भी कीमत पर शराबी दुल्हे को अपना पति नहीं बनायेगी. लोगों ने कहा कि दूल्हा पीता नहीं है और आज खुशी के मौके पर दोस्तों के साथ थोड़ा पी लिया. लड़की ने किसी की बात नहीं सुनी और अपनीजीद पर अड़ी रही. अंत में दूल्हे को बारातियों के साथ अपने घर लौटना पड़ा. इस घटना को लेकर दुल्हन की चारों ओर प्रशंसा हो रही है.

Next Article

Exit mobile version