30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 26 गरीबों के आशियाने जले

बिहिया : प्रखंड के अमराई नवादा गांव के 12 नंबर के समीप आरा-बक्सर एनएच 84 के किनारे स्थित आनंदपुरी दलित टोला में शुक्रवार की दोपहर में हुई अगलगी की घटना में 26 गरीबों का झोंपड़ीनुमा आशियाना जल कर राख हो गया़ घटना का कारण बिजली के तारों से निकली हुई चिनगारी बताया जाता है़ घटना […]

बिहिया : प्रखंड के अमराई नवादा गांव के 12 नंबर के समीप आरा-बक्सर एनएच 84 के किनारे स्थित आनंदपुरी दलित टोला में शुक्रवार की दोपहर में हुई अगलगी की घटना में 26 गरीबों का झोंपड़ीनुमा आशियाना जल कर राख हो गया़ घटना का कारण बिजली के तारों से निकली हुई चिनगारी बताया जाता है़ घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही़
जानकारी के अनुसार तेज हवा में बिजली के तारों के टकराने से निकली हुई चिनगारी एक झोंपड़ी पर गिरी और देखते हीं देखते झोंपड़ी में आग पकड़ ली़ तेज पछुआ हवा के कारण झोंपड़ी में लगी आग ने शीघ्र ही अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया और आग ने भीषण रूप धारण कर लिया़ आग को बुझाने का कोई साधन नहीं होने से लोग अपने-अपने घरों से निकल कर भाग खड़े हुए और अपने घरों को जलता हुआ देखने के लिए विवश नजर आये़ घटना में चार बकरियां भी जल कर मर गयीं
वहीं घटना में रामचंद्र नोनिया की छह साल की बच्ची भी लापता बतायी जाती है, हालांकि अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गयी है़ आग ने ऐसा विकराल रूप लिया कि समीप हीं स्थित पेट्रोल पंप तक पहुंच गया, परंतु तबतक जगदीशपुर व आरा से दमकल की गाड़ियों पहुंच गयीं और आग पर काबू पाया गया़ हालांकि दमकल गाड़ी के पहुंचने से पूर्व हीं सभी झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये थे़ भीषण आग में कई पेड़ भी जल गये़ घटना मेंं लोगों के बर्तन, बिछावन, नकदी समेत सबकुछ जल कर नष्ट हो गये़
महिलाओं के रुदन से वातावरण गमगीन: अपनी आंखों के सामने अपना घर जलता हुआ देखकर विवशता में महिलाएं दहाड़ें मार कर रो रही थीं, जिससे घटना स्थल पर वातावरण पूरी तरह से गमगीन नजर आया़ घटना में पीडि़त लालमोहर पासी की पत्नी सुनैना देवी घूंघट में आसूंओं से डूबी हुई अपने प्यारे आशियाने को जलता हुआ एकटक देखे जा रही थी़वहीं कई लोग घटना के दौरान गायब हुई एक छह साल की बच्ची को भी खोजते हुए नजर आ रहे थे़
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया आरा-बक्सर हाइवे जाम : समय पर दमकल गाड़ियों के नहीं पहुंचने व मुआवजे की मांग को लेकर अाक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आरा-बक्सर हाइवे को जाम कर दिया गया, जिससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़ं इसी दौरान एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद व डीसीएलआर कुमार रवींद्र के वहां पहुंचने पर आक्रोशित लोगों द्वारा एसडीएम के साथ धक्का-मुक्की की गयी और एसडीएम के अंगरक्षक के साथ हाथापायी की गयी़ बाद में अधिकारियों के समझाने व मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिये जाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम समाप्त हुआ़ एसडीएम ने बताया कि सभी पीडि़त परिवारों को प्रत्येक परिवार आपदा राहत कोष से 6800 रुपये नकद और खाद्यान्न सहायता मद में तीन-तीन हजार रुपये दिये जा रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें