33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लाखों की संपत्ति हुई खाक

अगलगी. हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान निकली चिनगारी जिले में अग्नि का तांडव बदस्तूर जारी है. कहीं बिजली की जर्जर तारें कहर ढ़ाह रही है, तो कहीं खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी आग की रूप लेकर तांडव मचा रही है. अबतक करोड़ों की संपत्ति आग की चपेट में खाक हो चुकी है. वहीं […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

अगलगी. हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान निकली चिनगारी
जिले में अग्नि का तांडव बदस्तूर जारी है. कहीं बिजली की जर्जर तारें कहर ढ़ाह रही है, तो कहीं खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी आग की रूप लेकर तांडव मचा रही है. अबतक करोड़ों की संपत्ति आग की चपेट में खाक हो चुकी है. वहीं अगलगी में झुलस कर दो लोगों की मौत हो गयी. शनिवार को आग ने बभनौली गांव में कहर बरपाया. हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान निकली चिनगारी से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी.
आरा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में योगेंद्र पासवान के घर हल्दी की रस्म अदायगी की तैयारी चल रही है. इसी दौरान अचानक दिये से निकली छोटी सी चिनगारी से आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग की चपेट में आकर 10 घर जल गये. जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आग की चपेट में आकर अनिल कुमार पासवान की पत्नी शांति देवी झुलस गयी, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. दमकल की सहायता सेआग पर काबू पायी गयी.
इन लोगों के जले घर, लाखों की संपत्ति हुई खाक
इस अगलगी की घटना में योगेंद्र पासवान, प्रेम पासवान, विक्रमा पासवान, सोमनाथ पासवान, विजय पासवान, अमित कुमार, अमिताभ बच्चन पासवान, नवजादी पासवान, जयमंगल पासवान, अनिल कुमार पासवान के घर में रखी लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी.
शादी की तैयारी पर अग्नि का कहर
योगेंद्र पासवान के घर से 25 अप्रैल को बरात जाने वाली थी. लेकिन शादी की सारी तैयारियों पर पानी फिर गया. अग्नि ने ऐसी कहर बरपाया कि घर में अनाज का एक दाना तक नहीं बचा. सिर्फ चारों तरफ राख-ही-राख दिखायी दे रह थे. इस घटना के बाद योगेंद्र पासवान को अब यह चिंता सता रही है कि 25 अप्रैल को बरात कैसे जायेगी. लाखों के आभूषण जल कर खाक हो गये. चारों तरफ केवल चीख-पुकार सुनाई दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels