शाहपुर व बिहिया प्रखंड में कल होगा मतदान
Advertisement
दूसरे चरण का थमा प्रचार, चुनाव कल
शाहपुर व बिहिया प्रखंड में कल होगा मतदान मतदान के लिए आज रवाना होंगे मतदानकर्मी आरा : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया. इस चरण में होनेवाले चुनाव के लिए मतदानकर्मियों ने बिहिया और शाहपुर प्रखंड में अपना योगदान दिया. इस दौरान शाहपुर व बिहिया प्रखंड […]
मतदान के लिए आज रवाना होंगे मतदानकर्मी
आरा : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया. इस चरण में होनेवाले चुनाव के लिए मतदानकर्मियों ने बिहिया और शाहपुर प्रखंड में अपना योगदान दिया. इस दौरान शाहपुर व बिहिया प्रखंड में मतदानकर्मियों की भारी भीड़ देखी गयी. जो मतदान सामग्री और मानदेय राशि प्राप्त करने के लिए लंबी कतार लग देर शाम तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे.
इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. बुधवार को मतदानकर्मी मतपेटिका और चुनाव सामग्री के साथ आवंटित वाहनों से अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे. इस चरण में शाहपुर और बिहिया प्रखंड में वोट डाले जायेंगे. प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है, जहां बिहिया प्रखंड में पांच सुपर जोनल तथा 14 जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की है. वहीं शाहपुर प्रखंड के लिए आठ सुपर जोनल दंडाधिकारी और 20 जोनल दंडाधिकारी को लगाया गया है.
जिलाधिकारी डॉ बीरेद्र प्रसाद यादव ने बताया कि शाहपुर में 312 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, वहीं बिहिया प्रखंड में 200 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को होनेवाले मतदान के दौरान शाहपुर प्रखंड के 152085 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष 86254 तथा महिला 65829 मतदाता शामिल हैं. जबकि बिहिया प्रखंड में 108028 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष 60256 तथा महिला 47766 मतदाता शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि शाहपुर प्रखंड में तीन जिला पर्षद, 20 मुखिया, 20 सरपंच, 28 पंचायत समिति सदस्य तथा 284 वार्ड सदस्य पद के लिए वोट डाले जायेंगे. बिहिया प्रखंड में दो जिला पर्षद, 14 मुखिया, 14 सरपंच, 19 पंचायत समिति सदस्य तथा 195 वार्ड सदस्य पद के लिए वोट डाले जायेंगे. उन्होंने कहा कि उक्त दोनों प्रखंडों के एक-एक मतदान केंद्र को आदर्श घोषित किया गया है. जहां मतदाताओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसमें विकलांगों के रैंप, पेयजल, शौचालय, बिजली, सड़क सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement